Up के अखिलेश कुशवाहा ने जावैनियाँ निवासी सोना कुमारी संग किया प्रेम विवाह।

Up के अखिलेश कुशवाहा ने जावैनियाँ निवासी सोना कुमारी संग किया प्रेम विवाह।
आमस थाना क्षेत्र के जमैनियाँ निवासी मनोज मंडल के पुत्री ने प्रेम प्रसंग में up के हरदेव जिला के रहने वाले राधे कुशवाहा के पुत्र अखिलेश कुशवाहा के संग शनिवार शाम को चंडीस्थान स्थित शिव पहाड़ पर शादी रचाई तो वहीं लड़के के फूफा व लड़की के माता पिता ने बताया कि यह विवाह दोनों परिवारों के आपसी सहमति से हो रहा है । वहीं जिला परिषद उम्मीदवार रिंकी देवी के पति संतोष दास ने प्रोत्साहन के तौर पर कुछ सहयोग राशि भी दिया।
इस मौके पर लड़का के फूफा चंद्र प्रकाश लड़की के पिता मनोज मंडल ,माता बसंती देवी स्थानीय जीतू कुमार,संजय कुमार,धर्मपाल,श्यामू,लाला राम, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

*चैती छठ को लेकर साफ सफाई व सजावट का काम शुरू।*

गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान, इसरो में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन