संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी: बरेली में 'लव जिहाद' का दूसरा केस दर्ज, नाम और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप

चित्र
उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परवर्तन के खिलाफ अध्यादेश पारित होने के बाद बरेली में लव जिहाद के आरोप का दूसरा मामला सामने आया है. बरेली पुलिस ने इस मामले में इज्जतनगर थाने में केस दर्ज किया है.  उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परवर्तन के खिलाफ अध्यादेश पारित होने के बाद बरेली में लव जिहाद के आरोप का दूसरा मामला सामने आया है. बरेली पुलिस ने इस मामले में इज्जतनगर थाने में केस दर्ज किया है. इससे पहले नया कानून आने के बाद बरेली में ही 29 नवंबर को लव जिहाद' के आरोप में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. आज इस मामले में दूसरा केस दर्ज किया गया है.  इस मामले में नाम और धर्म छिपाकर शादी की गई थी. पुलिस के मुताबिक लड़की की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में मूल मुकदमा नया कानून बनने से पहले दर्ज किया गया था. लेकिन लव जिहाद के खिलाफ नया कानून बनने के बाद इसमें नए कानून की धाराएं जोड़ी गईं है.  बता दें कि शनिवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी. रविवार को इस मामले में पहला मामला बरेली में दर्ज हुआ, जबकि सोमवार को बरेली में ही दूसरा मामला दर्ज हुआ है....

Airtel प्रीपेड कस्टमर्स को दे रहा है फ़्री 5GB डेटा, ऐसे करें ऐक्टिवेट

चित्र
  Airtel प्रीपेड कस्टमर्स को दे रहा है फ़्री 5GB डेटा, ऐसे करें ऐक्टिवेट भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airel अपने कस्टमर्स को 5G फ़्री डेटा दे रही है. इस ऑफ़र का फ़ायदा उठाने के लिए स्मार्टफ़ोन पर नए वर्जन का Airtel Thanks ऐप होना जरूरी है ये एक तरह का अपग्रेड ऑफ़र है जो नए 4G यूज़र्स के लिए लाया गया है. कंपनी अपने नए 4G कस्टमर्स को Airtel Thanks ऐप के जरिए 1GB फ्री डेटा कूपन दे रही है. कंपनी के मुताबिक़ Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को माबइल नंबर ऐक्टिवेशन के 30 दिन के अंदर अपने प्रीपेड एयरटेल नंबर से रजिस्टर करना होगा. 72 घंटे के अदंर यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन दिया जाएगा. टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने कहा है कि ये ऑफ़र अगर कोई प्रीपेड यूज़र 5GB डेटा कूपन के लिए योग्य है तो उसे ऐप डाउनलोड करने पर 2GB डेटा नहीं मिलेगा जो मौजूदा समय में कंपनी देती है. फ्री डेटा कूपन चेक करने के लिए यूज़र्स को मैसेज या नोटिफिकेशन्स मिलेगा. इसे ऐप के My Coupon सेक्शन में जा कर भी जेक किया जा सकता है. 1GB डेटा रीडीम करने के बाद तीन दिन तक ये डेटा चलेगा इसके बाद एक्सपाय...

31 दिसम्बर तक चलेगी हटिया-पूर्णिया कोर्ट व हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन

चित्र
  रेल यात्रियों को गन्तव्य वापसी की मुश्किल आसान हो गया है। रेलवे ने हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन तथा हटिया-इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन समय बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 30 नवंबर के बजाय 31 दिसम्बर तक परिचालित की जाएगी। इस संबंध में रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है।रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन से होकर पटना के रास्ते प्रतिदिन गुजरने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल ट्रेन तथा पटना-हटिया एक्सप्रेस पहले 30 नवम्बर तक चलने का निर्देश था। लेकिन यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इन दोनों ट्रेनों का 31 दिसंबर तक चलाने का आदेश जारी किया है।

जानिए आज आपके अमस में क्या क्या हुआ ,कहाँ किसानों के विवाद को थानेदार ने सुलझाया , काम की खोज में पलायन, आहर में डूबने से बच्चे की मौत, एएनएम की ड्यूटी के दौरान मौत

चित्र
  किसानों के विवाद को थानेदार ने सुलझाया बरसाती पानी को ले बलखोरा गांव के किसानों के बीच उपजे विवाद को थानेदार अनिल कुमार सिंह ने रविवार को बैठक कराकर सुलझा दिया। पके धान की फसल में बरसाती पानी चले जाने से बलखोरा व उसके टोला क्षत्रिआहर के किसानों के बीच मारपीट की स्थिति बनी हुई थी। थानेदार ने किसानों की शिकायत मिलते ही गांव पहुंच विवादित स्थल की जांच कर दोनों पक्षों को समझा कर मामले को सुलझा दिया। इससे किसानों में खुशी है। साथ ही आगे विवाद न बढ़े दोनों के बीच एक बांड बनाया गया है। मौके पर सरपंच राजकुमार गहतौत , पूर्व मुखिया कृष्णा यादव , राजेन्द्र प्रसाद , नंदकिशोर भारती , भोला यादव , जितेन्द्र आदि किसान थे। आमस से काम की खोज में पलायन कर रहे जॉब कार्डधारी सरकार व मनरेगा अधिकारियों द्वारा भले ही जॉबकार्ड धारियों को पूरे दिन काम देने की बात कही जाती है। किन्तु धरातल पर वास्तविकता कुछ और है। यहां के अधिकांश जॉबकार्डधारियों को काम की तलाश में भटकना पड़ता है। कुछ को काम मिलता भी है तो उसके पारिश्रमिक पर किसी प्रतिनिधि व बिचौलिये की नजर होती है। अधिकांश मजदूरों का कार्ड कोई न कोई प्...

जानिए आमस में किसकी हुई bike चोरी और कब लगेगा PNB का ऋण मुक्ति शिविर |

चित्र
  #पंजाब नैशनल बैंक आमस में आगामी एक दिसंबर को ऋण मुक्ति शिविर लगाया जाना है। शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार एवम वरिष्ठ प्रबंधक वसूली विभाग विपिन कुमार ने बताया कि इस दिन जोनल ब्रांच पटना से एक टीम आ रही है। समस्त एनपीए ऋण धारियों के पास ऋणमुक्ति का एक अच्छा अवसर है जिसमें केसीसी , कल्याणी एवम अन्य कई प्रकार के ऋणों में कुल रकम का   परिस्थिती के अनुसार अधिकतम छूट प्राप्त कर के अपना उधार खाता बंद करवा सकते हैं। #आमस थाना अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी के परिसर से अनुमंडल के कर्मचारी प्रेमजीत कुमार की 28 नवम्बर को   JH13F1074 नम्बर की अपाची गाड़ी चोरी हो गई जिसका अभी तक कोई अता- पता नहीं चला है | प्रेमजीत कुमार ने बताया की उनकी गाड़ी अनुमंडल कार्यालय के परिसर के अन्दर RTPS काउंटर के सामने से उनकी गाड़ी चोरी हो गई जिसका लिखित शिकायत भी अमस थाना को 28 तारीख को दे दी गई थी जिसका अभी तक कोई अता-पता नही लगा है | इससे पहले भी यहाँ से गाड़ी चोरी की शिकायते आती रही हैं लेकिन इसको लेकर प्रशन कोई खास कदम उठती नही दिख रही है|

क्या है भागमती की कहानी और सच्चाई, जिसे ​योगी ने हैदराबाद में फिर छेड़ा

चित्र
  दो साल बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर (Hyderabad or Bhagyanagar) किए जाने की हुंकार भरी. चुनावी रैली से उठा मुद्दा सोशल मीडिया (Social Media) पर मज़ाकिया चर्चा में दिखा, तो इतिहास को लेकर भी बहस छिड़ी. इतिहास और गल्प में कभी कभी अंतर करना बहुत महीन हो जाता है. उदाहरण के तौर पर सलीम और अनारकली (Anarkali Legend) की कहानी. इतिहासकार मानते हैं कि यह कोरी कल्पना है लेकिन कुछ विशेषज्ञ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस कहानी को ऐतिहासिक बताया है. किताबों या फिल्मों में रूपांतरित करने के सिलसिले में यह बात महत्व नहीं रखती, लेकिन जब किसी शहर का नाम बदलने (City Name Change) की बात आए, तब यह विचार ज़रूरी हो जाता है. ताज़ा मुद्दा हैदराबाद से जुड़ा है, जिसका नाम (Hyderabad Name) भागमती की कहानी के आधार पर बदले जाने की चर्चा फिर छिड़ी है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जब रैली में  पहुंचे तो उन्होंने फिर अपना पुराना...

अगर ATM से निकालने जा रहे कैश तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो...!

चित्र
एटीएम फ्रॉड से ट्रांजेक्शन को लेकर भी कई मामले सामने आए हैं. अगर आप भी एटीएम पर पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि कई बार एटीएम पर पैसा निकालने की वजह से आपका अकाइउंट खाली हो सकता है. नई दिल्ली:  आजकल डिजिटल बैंकिग और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाओं के साथ बैंकिग फ्रॉड के भी कई मामले सामने देखने को मिले हैं. इसके अलावा एटीएम फ्रॉड से ट्रांजेक्शन को लेकर भी कई मामले सामने आए हैं. अगर आप भी एटीएम पर पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि कई बार एटीएम पर पैसा निकालने की वजह से आपका अकाइउंट खाली हो सकता है. समय-समय पर बैंक भी ग्राहकों को एटीएम फ्रॉड को लेकर समय-समय पर अलर्ट करते रहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि एटीएम से पैसा निकालते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- ATM फ्रॉड से बचने के लिए आपको किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए... >> आपको हमेशा भीड़भाड़ वाले इलाके में लगे एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए. सूनसान इलाके के एटीएम में इस तरह के फ्रॉड ज्यादा देखने को मिलते हैं. होम  »  न्यूज  »  मनी अगर ATM से निकालने जा रहे कैश तो हो जाएं सावधान, इन बात...

किसानों के प्रदर्शन की एक और रात, दिल्ली के बॉर्डर पर ही जमे हुए हैं अधिकतर किसान

चित्र
होम  »  न्यूज  »  देश NEWS Kisaan Aandolan: किसानों के प्रदर्शन की एक और रात, दिल्ली के बॉर्डर पर ही जमे हुए हैं अधिकतर किसान नई दिल्ली.  दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे रहे, शनिवार दिन में उनकी संख्या बढ़ती गई क्योंकि काफी संख्या में किसान यहां और पहुंच गए और सैकड़ों किसान महानगर के बुराड़ी मैदान में इकट्ठे हुए और नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन किया. ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत शुक्रवार को जहां किसानों और पुलिस के बीच जोरदार संघर्ष हुआ जिसमें पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे वहीं किसानों ने अवरोधकों को तोड़ डाला और पथराव किया, वहीं शनिवार को शांति बनी रही. लेकिन महानगर के बाहर हजारों की संख्या में किसानों के जमे होने के कारण तनाव बना रहा. स्पष्ट रूपरेखा नहीं होने के बावजूद पंजाब के 30 संगठनों सहित कई समूहों के किसानों का संकल्प स्पष्ट है और उनमें से कुछ का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे और कुछ किसानों का कहना है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आवाज सुनी जाए. य...

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक संक्रमित इलाजरत

चित्र
  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक संक्रमित इलाजरत जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक कोरोना संक्रमित इलाजरत हैं। लेवल थ्री बी में चार संदिग्ध भी इलाजरत हैं। जिले में शनिवार को 6605 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 12 कोरोना संक्रमित मिले। इस जांच के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की जांच का आंकड़ा 6 लाख 84 हजार 763 हो गया है। जिले में अबतक कुल कुल 6858 संक्रमित मिले है। जिसमें से 6748 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गये। जिले में वर्त्तमान समय में 50 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं। जिसमें रैपिड एंटिजन किट से 5780 लोगों की जांच के दौरान 6 संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर से 700 लोगों की जांच की गयी जिसमें 6 लोग संक्रमित मिले। ट्रूनेट से 125 लोगों की जांच की गयी लेकिन एक भी संक्रमित नहीं मिले। जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक है। वहीं संक्रमण दर मात्र 0.15 प्रतिशत है। डोभी में 223 लोगों की कोरोना जांच , सभी निगेटिव डोभी पीएचसी व अन्य जगहों पर शनिवार को रैपिड एंटिजन किट से 223 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जांच में सभी की रिपोर्...

हाथियों के झुंड से भटक कर जबलपुर पहुंचे दो हाथियों में से एक की मौत

चित्र
  उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के मंडला और फिर जबलपुर जिले की सीमा में घूम रहे दो हाथियों में से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई , मृत हाथी का शव मोहास गांव से लगे जंगल में पाया गया। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली की पास के जंगल में एक मृत हाथी पड़ा हुआ है तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी , वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जब जांच शुरू की तो पाया कि हाथी के दोनों दांत जमीन में गड़े हुए थे , और उसकी सूंड दबी थी। जानकारी के मुताबिक , बीते कुछ दिनों से बरगी से लगें इलाके में घूम रहे दोनो जंगली हाथी रहवासी इलाके में आ जाने के चलते बेचैन होकर यहां-वहां भटक रहे थे। जंगली हाथी की अचनाक हुई मौत से वन्य प्राणी प्रेमियों में खास आक्रोश है , वन्य प्राणी प्रेमीयो की मानें तो निश्चित रूप से हाथी की मौत के लिए वन विभाग दोषी है। क्योंकि विभाग को जब पता था कि ये जंगली हाथी है और रहवासी इलाका पसन्द नही करते बावजूद इसके वन विभाग ने हाथियों की देखरेख में लापरवाही बरती। मृत हाथी के शव के पो...

Search on for pilot missing in MiG-29K crash: Indian Navy

चित्र
  One pilot of the aircraft had been rescued while a search operation is on for Cdr Nishant Singh, Indian Navy ofcials had said on Friday. The search is still on for pilot Cdr Nishant Singh who has been missing since a MiG-29K fighter aircraft of the Indian Navy crashed into the Arabian sea, a Western Naval Command spokesperson said on Saturday. “More surface and air assets have joined the search for missing pilot Cdr Nishant Singh, ”the spokesperson said. The Russian-origin jet had taken off from aircraft carrierINS Vikramaditya, and went down at around 5 p.m. on Thursday, officials had said. One pilot of the aircraft had been rescued while a search operation is on for Cdr Nishant Singh,Indian Navy officials had said on Friday. The MiG-29K is an all-weather carrier-based multirole fighter aircraft developed by Russian aerospace company Mikoyan (MiG). The Indian Navy had procured a fleet of 45 MiG-29Ks from Russia over a decade back at a cost of around USD 2 billion to operate fr...

देश के कोने-कोने से मिले प्यार ने मुझे ताकद दी: 8 दिन बाद जेल से रिहा हुए अर्नब ने कहा

चित्र
  देश के कोने - कोने से मिले प्यार ने मुझे ताकद दी : 8 दिन बाद जेल से रिहा हुए अर्नब ने कहा वहीं , जेल से रिहा होने के बाद अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ' सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं। ये भारत के लोगों की जीत है।   तलोजा जेल से रिहा होने के बाद अर्नब ने अपने समर्थकों के प्रति आभार प्रकट किया। और ' भारत माता की जय ' और ' वंदे मातरम ' के नारे लगाए।   अर्नब की   अपील देशवासियों , मैं 8 दिन बाद जेल से बाहर आया हूं। इन 8   दिनों में मुझे दो अलग - अलग जेलों में भेजा गया। पहले दो दिन अलीबाग में रखा , फिर मुझे तलोजा सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। ये लोग अलग - अलग जेल में रखकर मेरे हौसले को तोड़ना चाहते थे। लेकिन दोस्तो इन्हें क्या पता अर्नब गोस्वामी टूटने वाला इंसान नहीं है। इन्होंने जितना मुझे तोड़ने की कोशिश की मैं उतना ही मजबूत होता चला गया। जेल में बिताया एक - एक दिन मेरे लिए सबसे यादगार और सबसे सार्थक दिन रहा , दोस्तों स...