मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक संक्रमित इलाजरत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक संक्रमित इलाजरत
जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक कोरोना संक्रमित इलाजरत हैं। लेवल थ्री बी में चार संदिग्ध भी इलाजरत हैं। जिले में शनिवार को 6605 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 12 कोरोना संक्रमित मिले। इस जांच के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की जांच का आंकड़ा 6 लाख 84 हजार 763 हो गया है।
जिले में अबतक कुल कुल 6858 संक्रमित मिले है। जिसमें से 6748 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गये। जिले में वर्त्तमान समय में 50 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं। जिसमें रैपिड एंटिजन किट से 5780 लोगों की जांच के दौरान 6 संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर से 700 लोगों की जांच की गयी जिसमें 6 लोग संक्रमित मिले। ट्रूनेट से 125 लोगों की जांच की गयी लेकिन एक भी
संक्रमित नहीं मिले। जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक है। वहीं संक्रमण दर मात्र 0.15 प्रतिशत है।
डोभी में 223 लोगों की
कोरोना जांच,
सभी निगेटिव
डोभी पीएचसी व अन्य जगहों पर शनिवार को रैपिड एंटिजन किट से 223 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जांच
में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। डोभी पीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ भारती ने
बताया कि शनिवार की जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पीएचसी सहित
प्रखंड क्षेत्र के गांव-देहात में नियमित रूप से कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही
बढ़ते ठंड को देखते हुए कोरोना के प्रति लोगों को सजगता बरततने की सलाह दी जा रही
है।
टनकुप्पा में 210 की जांच
में सभी निगेटिव
टनकुप्पा पीएचसी में शनिवार को 210 लोगों की कोरोना जांच की गयी। सभी की
जांच एंटिजन किट से की गयी।
पीएचसी के हेल्थ मैनेजर मुमताजुल हसन ने जानकारी दी। बताया
कि जांच में शामिल सभी 210 की जांच
रिपोर्ट निगेटिव है।
आमस में 175 लोगों की
कोरोना जांच,
सभी निगेटिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें