31 दिसम्बर तक चलेगी हटिया-पूर्णिया कोर्ट व हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन
रेल यात्रियों को गन्तव्य वापसी की मुश्किल आसान हो गया है। रेलवे ने हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन तथा हटिया-इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन समय बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 30 नवंबर के बजाय 31 दिसम्बर तक परिचालित की जाएगी। इस संबंध में रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है।रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन से होकर पटना के रास्ते प्रतिदिन गुजरने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल ट्रेन तथा पटना-हटिया एक्सप्रेस पहले 30 नवम्बर तक चलने का निर्देश था। लेकिन यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इन दोनों ट्रेनों का 31 दिसंबर तक चलाने का आदेश जारी किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें