संदेश

कोरोना महामारी है या फिर व्यापार जानिए दीपक राज सुमन से

चित्र
कोरोना त्रासदी है या फिर व्यापार जानिए दीपक राज सुमन से                          दीपक राज सुमन Deepak raj suman  गोपाल नारायण सिंह विश्व विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र बताते हैं कि पहली लहर, दूसरी लहर, तीसरी लहर, पहला डोज, दूसरा डोज, बूस्टर डोज, बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं को आजीवन वैक्सीन लगवाने की नीति आज नहीं वर्षों पहले बना ली गई थी। आज बस उसे इंप्लीमेंट किया जा रहा है। बस इतना समझ लीजिए पूरी दुनिया में जितनी भी वैक्सीन है उसमे सबसे अधिक पैसा एक ही व्यक्ति/ उसके फाउंडेशन का लगा हुआ है। वो मेडिकल सेक्टर में दुनिया का बेताज बादशाह है। लेकिन उसको लोग दूसरे व्यापार के तौर पर जानते हैं। उसका फाउंडेशन WHO को हर साल इतना डोनेशन देता है कि जितना बाकी देश मिलाकर भी WHO को नहीं देता। बस इतना समझिए वो व्यक्ति WHO से चाहे तो कुछ भी बुलवा कर पूरी दुनिया में अपना वैक्सीन लगवा सकता है। जब मर्जी चाहे कोरोना का लहर दिखा सकता, खत्म कर सकता है। हर छह महीने में डोज लगवाने को अनिवार्यता करवा सकता है और उससे अरबों, खरबों...

तीन छात्रों ने जिला स्तरीय प्रश्न मंच में मारी बाजी।

चित्र
तीन छात्रों ने जिला स्तरीय प्रश्न मंच में मेरी बाजी। By ayush mishra            छात्रों को पुरस्कार वितरण करते शिक्षक आमस: शनिवार को करमडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं  अटल बिहारी बाजपेई का जयंती मनाया गया। साथ ही जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अव्वल हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया   दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया में जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें करमडीह, रानीगंज, गुरुआ,शेरघाटी,हुलासगंज,आदि कुल चौदह विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। साथ ही  लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर करमडीह के मन्नू कुमार,सनी देवल एवं सुहानी कुमारी तीन छात्रों ने भाग लिया एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीते। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे आचार्य बंधुओं के अथक प्रयास के बाद यह परिणाम आया है इसके लिए उन्होंने ने सभी आचार्य को हृदय से धन्यवाद दिया है।  साथ ही उन्होंने बताया कि गुलाब बाग (बाढ़) में राज्यस्तरीय प्र...

भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की हुई अहम बैठक यह भी थे शामिल।

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की हुई अहम बैठक यह भी थे शामिल। Amas ~Ayush mishra कल आमस प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक हाई स्कूल आमस में हुआ। जो कि भाजपा अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साथ ही हाल ही में हुए चौपर दुर्घटना में शहीद विपिन रावत समेत 14 लोगों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गयी । कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी,जिसमें मुख्य अतिथि गया जिला भाजपा के लघुउद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक माननीय श्री संजय कुमार सिंह जी ने संगठनात्मक चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील कुमार सिंह पप्पू जी ने विषय प्रवेश कराया। इस बैठक में आगामी 25 दिसम्बर को माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयन्ती समरसता दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया, आगामी 26 दिसम्बर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का "मन की बात...

हिन्दी के बिना हिंद की कल्पना अधूरी है - प्रो पराशर

चित्र
By Ayush mishra  सासाराम -         वेबिनार को संबोधित करते आतिश पराशर   भारत विभिन्नताओ का देश है जहां कई भाषाएं बोली जाती हैं और सबका अपना महत्व है उसमें हिन्दी एक ऐसी भाषा है जिसके बिना हिंदुस्तान की कल्पना करना खुद से बेईमानी करना है। हिन्दी हमारी राष्ट्रीयता का प्रतीक हैं जो मातृ समान है जहा हम स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं। उक्त बातें केन्द्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार के छात्र कल्याण प्रमुख सह मीडिया संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो आतिश पराशर जी ने हिंदी पखवाड़े के अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय और भाषा मंच, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वधान में आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में कहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से प्रारंभ की गई। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम एल वर्मा ने कहा कि भाषाएं किसी देश एवम संस्कृति की अपनी पहचान होती है उन्होंने पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी को याद करते हुए कहा कि वे जहा भी जाते थे हिन्दी में बात करना पसंद करते थे। उन्होंने यह भ...

जन आशीर्वाद यात्रा का आमस मे हुआ भव्य स्वागत साथ मे यह भी थे शामिल |

चित्र
  जन आशीर्वाद यात्रा मे केन्द्रीए मंत्री का आमस मे हुआ भव्य स्वागत |  आमस :  ब्लॉग ; आयुष मिश्रा  20-08-2021 आमस मे केन्द्रीए ऊर्जा मंत्री का हुआ स्वागत  आमस भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीए ऊर्जा मंत्री का किया भव्य स्वागत | प्रखण्ड के आमस बंगला पर गुरुवार को देर शाम भारतीय जनता पार्टी का जन आशीर्वाद यात्रा आमस पहुंचा जिसमें प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे केन्द्रीए मंत्री आर के  सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जैसवाल, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, औरंगाबाद संसद सुसिल कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा  का देर शाम आगमन हुआ जिंका भाजपाइयों के तरफ से अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया | केन्द्रीए ऊर्जा मंत्री ने दो मिनट के भाषण मे भाजपा सरकार के सात साल के उपलब्धियों के बारे मे गिनाया व प्रधान मंत्री के द्वारा चलाए जा रहे किसान ,मजदूर,नौजवान ,महिला ,अतिपिछड़ा एवं दलित वर्ग के विकास के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना को  स्कीम के बारे मे लोगों को जागरूक किया |   कार्यक्रम मे...

करमडीह पंचायत में नल जल योजना बना सिर्फ दिखावे की वस्तु

चित्र
करमडीह पंचायत में नल जल योजना बना सिर्फ दिखावे की वस्तु । आमस :     पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन लाखों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और पाइपलाइन बिछाए जाने और पानी नहीं आने के कारण सर्फ दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है। लोग नल जल योजना के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में लाखों रुपए के खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। प्रखंड के करमडीह पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में नल जल योजना धराशाई होती दिख रही है । मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के तहत बने नल जल योजना करीब डेढ़ साल पूर्व ही वार्ड संख्या 8 में बना था लेकिन आजतक सही से लगातार एक माह भी नल का जल लोगों को नसीब नहीं हुआ है। इस संबंध में स्थानिय लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया किन्तु अभी तक इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है । पंचायत के वार्ड 8 में बने नल जल योजना सिर्फ दिखावा बनकर राह गया है । स्थानीय संत निरंकारी, मनोज कुमार, डॉ सतीश ...

दो दिन की बारिश मे अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज मे घुसा पानी

चित्र
मेडिकल के एक वार्ड मे घुसा पानी     गया.   बिहार में चक्रवाती तूफान ( Cyclonic storm ) का असर दिखाई देने लगा है. यहां भारी बारिश होने के कारण गया ( Gaya ) जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज ( Anugrah Narayan Magadh Medical College ) के अंदर पानी भर गया. यहां का ईएनटी वार्ड बारिश के पानी से तर हो गया. यह वार्ड म्यूकोर्मिकोसिस के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड तैयार किया गया था. सफाई कर्मचारियों के पर्यवेक्षक का कहना है कि पानी को बाहर निकालकर सफाई कार्य तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही कई नदियों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ गया है. बिहार में चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव के चलते लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. शहरों की सडक़ें भी पानी से लबालब हो गई हैं. जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के ईएनटी वार्ड के अंदर बारिश का पानी घुस जाने से मेडिकल व्यवस्था प्रभावित हो गई. वार्ड के गलियारों में पानी भर चुका है. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ऑर्थो के ओपीडी वार्ड तक में पानी नजर आ रहा है. पानी भरने से मरीज और उनके तीमा...