करमडीह पंचायत में नल जल योजना बना सिर्फ दिखावे की वस्तु
करमडीह पंचायत में नल जल योजना बना सिर्फ दिखावे की वस्तु ।
पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की
समस्या से जूझ रहे है, लेकिन लाखों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और
पाइपलाइन बिछाए जाने और पानी नहीं आने के कारण सर्फ दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है।
लोग नल जल योजना के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में लाखों रुपए के
खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा
प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। प्रखंड के करमडीह पंचायत
के वार्ड नम्बर 8 में नल जल योजना धराशाई होती दिख रही है । मुख्यमंत्री साथ निश्चय
योजना के तहत बने नल जल योजना करीब डेढ़ साल पूर्व ही वार्ड संख्या 8 में बना था
लेकिन आजतक सही से लगातार एक माह भी नल का जल लोगों को नसीब नहीं हुआ है। इस संबंध
में स्थानिय लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया किन्तु अभी तक इसका कोई असर होता
नहीं दिख रहा है । पंचायत के वार्ड 8 में बने नल जल योजना सिर्फ दिखावा बनकर राह
गया है । स्थानीय संत निरंकारी, मनोज कुमार, डॉ सतीश सिंह, सूबेदार सिंह, विजय
गुप्ता, उमेश प्रशाद गुप्ता, सुरेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रशाद,फ़ैज़ अहमद सहित
अन्य लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पूर्व इसका निर्माण हुआ था और तब से आज तक कभी
भी लगातार एक माह भी पानी नहीं आया है कभी 2 दिन पानी आता है तो कभी महीने में 1
सप्ताह ही पानी आता है और अभी तो पिछले 3-4 महीनों से पानी आया ही नहीं है लोग यह
भी कहते हैं हमेशा कुछ न कुछ खराबी की शिकायत बानी रहती है । और तो और जो पाइप बिछा
भी है उसमें भी घर तक पानी नहीं चढ़ पता है इसी लिए कुछ लोग तो घर के बाहर गड्ढा
खोदकर पानी लेने को मजबूर हैं । इस मामले में लिखित आवेधन भी प्रखंड विकास
पदाधिकारी को दिया गया है लेकिन अभी तक इसपर कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है । बता
दें कि आमस प्रखंड से सबसे चर्चित बाजार चंडीस्थान बाजार के करीब हर घर मे पानी की
समस्या पूरे साल बनी रहती है चुकी पहाड़ के किनारे होने के कारण यहां पानी की समस्या
अत्यधिक है । जिससे ज्यादातर लोग इधर उधर से पानी लेकर रोजमर्रा के काम करते हैं।
नल जल योजना आने से लोगों में एक उम्मीद आई की अब पानी की समस्या से निजात मिलेगा
लेकिन उन्हें कहाँ मालूम था कि यह सिर्फ दिखावा बनकर रह जायेगा । करीब आधा बाजार
वार्ड नं 8 में आता है और कुछ 7 में और सभी का पानी कनेक्शन वार्ड 8 में बने पानी
टंकी से ही दिया फाय है लेकिन आजतक कभी लोगों में जी भर के बानी का उपयोग इस नल जल
योजना से नहीं किया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें