तीन छात्रों ने जिला स्तरीय प्रश्न मंच में मारी बाजी।

तीन छात्रों ने जिला स्तरीय प्रश्न मंच में मेरी बाजी।
By ayush mishra
           छात्रों को पुरस्कार वितरण करते शिक्षक
आमस:
शनिवार को करमडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं  अटल बिहारी बाजपेई का जयंती मनाया गया। साथ ही जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अव्वल हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया  
दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया में जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें करमडीह, रानीगंज, गुरुआ,शेरघाटी,हुलासगंज,आदि कुल चौदह विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।
साथ ही  लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर करमडीह के मन्नू कुमार,सनी देवल एवं सुहानी कुमारी तीन छात्रों ने भाग लिया एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीते। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे आचार्य बंधुओं के अथक प्रयास के बाद यह परिणाम आया है इसके लिए उन्होंने ने सभी आचार्य को हृदय से धन्यवाद दिया है। 
साथ ही उन्होंने बताया कि गुलाब बाग (बाढ़) में राज्यस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित होनी है जिसमें इन तीनों छात्रों को चयनित किया गया है 
समिति के सचिव महोदय डॉ सतीश कुमार ने प्रतिभागियों की उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री इंदु भूषण भी उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |