संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना महामारी है या फिर व्यापार जानिए दीपक राज सुमन से

चित्र
कोरोना त्रासदी है या फिर व्यापार जानिए दीपक राज सुमन से                          दीपक राज सुमन Deepak raj suman  गोपाल नारायण सिंह विश्व विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र बताते हैं कि पहली लहर, दूसरी लहर, तीसरी लहर, पहला डोज, दूसरा डोज, बूस्टर डोज, बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं को आजीवन वैक्सीन लगवाने की नीति आज नहीं वर्षों पहले बना ली गई थी। आज बस उसे इंप्लीमेंट किया जा रहा है। बस इतना समझ लीजिए पूरी दुनिया में जितनी भी वैक्सीन है उसमे सबसे अधिक पैसा एक ही व्यक्ति/ उसके फाउंडेशन का लगा हुआ है। वो मेडिकल सेक्टर में दुनिया का बेताज बादशाह है। लेकिन उसको लोग दूसरे व्यापार के तौर पर जानते हैं। उसका फाउंडेशन WHO को हर साल इतना डोनेशन देता है कि जितना बाकी देश मिलाकर भी WHO को नहीं देता। बस इतना समझिए वो व्यक्ति WHO से चाहे तो कुछ भी बुलवा कर पूरी दुनिया में अपना वैक्सीन लगवा सकता है। जब मर्जी चाहे कोरोना का लहर दिखा सकता, खत्म कर सकता है। हर छह महीने में डोज लगवाने को अनिवार्यता करवा सकता है और उससे अरबों, खरबों...

तीन छात्रों ने जिला स्तरीय प्रश्न मंच में मारी बाजी।

चित्र
तीन छात्रों ने जिला स्तरीय प्रश्न मंच में मेरी बाजी। By ayush mishra            छात्रों को पुरस्कार वितरण करते शिक्षक आमस: शनिवार को करमडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं  अटल बिहारी बाजपेई का जयंती मनाया गया। साथ ही जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अव्वल हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया   दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया में जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें करमडीह, रानीगंज, गुरुआ,शेरघाटी,हुलासगंज,आदि कुल चौदह विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। साथ ही  लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर करमडीह के मन्नू कुमार,सनी देवल एवं सुहानी कुमारी तीन छात्रों ने भाग लिया एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीते। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे आचार्य बंधुओं के अथक प्रयास के बाद यह परिणाम आया है इसके लिए उन्होंने ने सभी आचार्य को हृदय से धन्यवाद दिया है।  साथ ही उन्होंने बताया कि गुलाब बाग (बाढ़) में राज्यस्तरीय प्र...

भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की हुई अहम बैठक यह भी थे शामिल।

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की हुई अहम बैठक यह भी थे शामिल। Amas ~Ayush mishra कल आमस प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक हाई स्कूल आमस में हुआ। जो कि भाजपा अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साथ ही हाल ही में हुए चौपर दुर्घटना में शहीद विपिन रावत समेत 14 लोगों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गयी । कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी,जिसमें मुख्य अतिथि गया जिला भाजपा के लघुउद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक माननीय श्री संजय कुमार सिंह जी ने संगठनात्मक चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील कुमार सिंह पप्पू जी ने विषय प्रवेश कराया। इस बैठक में आगामी 25 दिसम्बर को माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयन्ती समरसता दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया, आगामी 26 दिसम्बर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का "मन की बात...