कोरोना महामारी है या फिर व्यापार जानिए दीपक राज सुमन से
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2YL8WqQhKxqPckxIgdaaxGhxJIYB2p26CXvc-cuX8r5V5gJdmVyitegEoW1RrkxdziqFzuDIARr2kiswtFua-PjftWYzO_an1PIIx4kP6kcsRkacmzcGkbToTLnSDn10BrFRTr1nm9K3V/s1600/1640494720553879-0.png)
कोरोना त्रासदी है या फिर व्यापार जानिए दीपक राज सुमन से दीपक राज सुमन Deepak raj suman गोपाल नारायण सिंह विश्व विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र बताते हैं कि पहली लहर, दूसरी लहर, तीसरी लहर, पहला डोज, दूसरा डोज, बूस्टर डोज, बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं को आजीवन वैक्सीन लगवाने की नीति आज नहीं वर्षों पहले बना ली गई थी। आज बस उसे इंप्लीमेंट किया जा रहा है। बस इतना समझ लीजिए पूरी दुनिया में जितनी भी वैक्सीन है उसमे सबसे अधिक पैसा एक ही व्यक्ति/ उसके फाउंडेशन का लगा हुआ है। वो मेडिकल सेक्टर में दुनिया का बेताज बादशाह है। लेकिन उसको लोग दूसरे व्यापार के तौर पर जानते हैं। उसका फाउंडेशन WHO को हर साल इतना डोनेशन देता है कि जितना बाकी देश मिलाकर भी WHO को नहीं देता। बस इतना समझिए वो व्यक्ति WHO से चाहे तो कुछ भी बुलवा कर पूरी दुनिया में अपना वैक्सीन लगवा सकता है। जब मर्जी चाहे कोरोना का लहर दिखा सकता, खत्म कर सकता है। हर छह महीने में डोज लगवाने को अनिवार्यता करवा सकता है और उससे अरबों, खरबों...