संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुस्कान फाउंडेशन ने दो अनाथ बहनों के घर पहुँचाया गर्म कपड़ा, कम्बल और पाठ्य सामग्री

चित्र
 मुस्कान फाउंडेशन ने दो अनाथ बहनों के घर पहुँचाया गर्म कपड़ा, कम्बल और पाठ्य सामग्री अनाथ बहनों के बीच मनाया मकरसंक्रांति आमस  समूचा देश एक तरफ जहाँ अपनों के बीच मकरसंक्रांति मना रहा था तो वहीं मुस्कान फाउंडेशन के सदस्यों ने आज यानी  गुरुवार को दो अनाथ बहनों के घर जाकर मकर संक्रांति मनाकर मिसाल पेश किया है। प्रखण्ड के रेंगनिया गाँव स्थित खैरा टोला के दो अनाथ बहन  सुषमा कुमारी और कुसुम कुमारी के घर जाकर उन्हें तिलकुट व चूड़ा खिलाया। फाउंडेशन के संस्थापक इमरोज़ अली ने बताया कि दोनों बहनों को गर्म कपड़ा, कम्बल के साथ एक वर्ष का पथ्य सामग्री दिया गया ताकि इन दोनों बहनों का पढ़ाई अधर में न छूट जाये। बड़ी बहन सुषमा को फाउंडेशन के द्वारा 9वीं कक्षा में नामांकन कराया गया तथा छोटी बहन को गांव के ही सरकारी स्कूल के पहली कक्षा में दाखिला कराया गया है। इमरोज़ अली ने कहा कि दोनों बहनों का मैट्रिक तक कि पढ़ाई का खर्च फाउंडेशन उठाएगी। इस कार्य को सफल बनाने में समाजसेवी रौशन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिमा निभाई है। अनाथ बच्ची की चाची फुलवा देवी बताती हैं कि बीते 15 जून को थानाक्षेत्...

Hope foundation के कार्यकर्ताओं को क्यों शेरघाटी उप कारा अधीक्षक ने किया पुरस्कृत।

चित्र
Hope foundation के कार्यकर्ताओं को क्यों शेरघाटी उप कारा अधीक्षक ने किया पुरस्कृत।  शेरघाटी- सम्मानित होते हुए कार्यकर्ता  सभी छात्र छात्राओं में कुछ न कुछ नेचुरल टैलेंट होता है जिसे समय के साथ विकसित करना आवश्यक है.शिक्षा एवं योग्यता कठिन परिश्रम से ही प्राप्त की जा सकती है.इसलिए आप सभी ईमानदारी के साथ मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी.ये बातें शेरघाटी उप कारा के जेल सुपरिटेंडेंट सजीत कुमार रॉय ने शनिवार को शेरघाटी के कैम्ब्रिज स्पोकेन सेंटर में होप फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा.समारोह के मुख्य अतिथि श्री रॉय ने  होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली की प्रशंशा करते  हुए कहा कि यह फाउंडेशन लगातार जिस ढंग से गरीब ,असहाय और छात्रों आदि की सहायता कर रहा है यह सराहनीय कदम है.विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इमरान अली ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए होप फाउंडेशन से जुड़े सभी लोगों की तारीफ की.फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि नए साल के अवसर पर क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े,फल और स्टडी मटेरियल आदि का वितरण ...

नए साल में देश को मिली पहली कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी

चित्र
  नए साल में देश को मिली पहली कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की आज अहम बैठक हो रही है. इसमें ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया गया. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई.कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की आज अहम बैठक हो रही है. इसमें ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया गया. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई. हालांकि सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड को पैनल से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है. लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला DCGI द्वारा लिया जाना है. बैठक के अंदर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था. इस बैठक में जायडस कैडिला भी शामिल...