मुस्कान फाउंडेशन ने दो अनाथ बहनों के घर पहुँचाया गर्म कपड़ा, कम्बल और पाठ्य सामग्री

 मुस्कान फाउंडेशन ने दो अनाथ बहनों के घर पहुँचाया गर्म कपड़ा, कम्बल और पाठ्य सामग्री



अनाथ बहनों के बीच मनाया मकरसंक्रांति

आमस

 समूचा देश एक तरफ जहाँ अपनों के बीच मकरसंक्रांति मना रहा था तो वहीं मुस्कान फाउंडेशन के सदस्यों ने आज यानी  गुरुवार को दो अनाथ बहनों के घर जाकर मकर संक्रांति मनाकर मिसाल पेश किया है। प्रखण्ड के रेंगनिया गाँव स्थित खैरा टोला के दो अनाथ बहन  सुषमा कुमारी और कुसुम कुमारी के घर जाकर उन्हें तिलकुट व चूड़ा खिलाया। फाउंडेशन के संस्थापक इमरोज़ अली ने बताया कि दोनों बहनों को गर्म कपड़ा, कम्बल के साथ एक वर्ष का पथ्य सामग्री दिया गया ताकि इन दोनों बहनों का पढ़ाई अधर में न छूट जाये। बड़ी बहन सुषमा को फाउंडेशन के द्वारा 9वीं कक्षा में नामांकन कराया गया तथा छोटी बहन को गांव के ही सरकारी स्कूल के पहली कक्षा में दाखिला कराया गया है। इमरोज़ अली ने कहा कि दोनों बहनों का मैट्रिक तक कि पढ़ाई का खर्च फाउंडेशन उठाएगी। इस कार्य को सफल बनाने में समाजसेवी रौशन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिमा निभाई है। अनाथ बच्ची की चाची फुलवा देवी बताती हैं कि बीते 15 जून को थानाक्षेत्र के एनएच-2 बिशुनपुर मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसे में सुषमा के पिता प्रेमन मांझी की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि माँ मुन्नी देवी की मौत कुसुम के जन्म के समय ही हो चुकी है। कुसुम ना तो अपने माँ को देख पाई और ना ही अपने माँ का दूध पी सकी। बता दें मुस्कान फाउंडेशन अबतक अपने अधीन स्पॉन्सर्ड चार दर्जन से अधिक अनाथ बच्चों को इस वर्ष घर-घर जाकर गर्म कपड़ा और पाठ्य सामग्री और मास्क पहुँचा चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

*चैती छठ को लेकर साफ सफाई व सजावट का काम शुरू।*

गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान, इसरो में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन