करमडीह पंचायत में नल जल योजना बना सिर्फ दिखावे की वस्तु
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhiba9r4WEwNeryihhyRWz3xkPwch5f3PFrNPnQePjG_24aGDTRhKS5vTaSLCYDdsCXOfZO46TH63BYk7DvQdY_bl7gwMGTEq1XdPu0AqmyzI-syE6jULN3PTx9mWxD3DGnVUdUPDjercuZ/s1600/1627270461849591-0.png)
करमडीह पंचायत में नल जल योजना बना सिर्फ दिखावे की वस्तु । आमस : पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन लाखों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और पाइपलाइन बिछाए जाने और पानी नहीं आने के कारण सर्फ दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है। लोग नल जल योजना के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में लाखों रुपए के खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। प्रखंड के करमडीह पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में नल जल योजना धराशाई होती दिख रही है । मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के तहत बने नल जल योजना करीब डेढ़ साल पूर्व ही वार्ड संख्या 8 में बना था लेकिन आजतक सही से लगातार एक माह भी नल का जल लोगों को नसीब नहीं हुआ है। इस संबंध में स्थानिय लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया किन्तु अभी तक इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है । पंचायत के वार्ड 8 में बने नल जल योजना सिर्फ दिखावा बनकर राह गया है । स्थानीय संत निरंकारी, मनोज कुमार, डॉ सतीश ...