सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक घायल
आमस :
शनिवार को आमस थाना क्षेत्र के साँव मोड़ के समीप हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार छोटकी साँव के रहने वाले मृतक राजू कुमार (17) पिता मनोज रविदास के के चाचा की तिलक थी जिसमे सभी लोग आए हुए थे ।
राजू कुमार अपने मौसा व जोगेंद्र (22) पिता स्व: चंद्रदेव रविदास के साथ चंडीस्थान बाजार से सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे इसी में सड़क पार होने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिसमें राजू व उसके मौसे की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जोगेंद्र की हालत सीरियस बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है व दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यहां गांव में मातम पसर गया तो वही घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें