संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो दिन की बारिश मे अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज मे घुसा पानी

चित्र
मेडिकल के एक वार्ड मे घुसा पानी     गया.   बिहार में चक्रवाती तूफान ( Cyclonic storm ) का असर दिखाई देने लगा है. यहां भारी बारिश होने के कारण गया ( Gaya ) जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज ( Anugrah Narayan Magadh Medical College ) के अंदर पानी भर गया. यहां का ईएनटी वार्ड बारिश के पानी से तर हो गया. यह वार्ड म्यूकोर्मिकोसिस के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड तैयार किया गया था. सफाई कर्मचारियों के पर्यवेक्षक का कहना है कि पानी को बाहर निकालकर सफाई कार्य तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही कई नदियों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ गया है. बिहार में चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव के चलते लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. शहरों की सडक़ें भी पानी से लबालब हो गई हैं. जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के ईएनटी वार्ड के अंदर बारिश का पानी घुस जाने से मेडिकल व्यवस्था प्रभावित हो गई. वार्ड के गलियारों में पानी भर चुका है. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ऑर्थो के ओपीडी वार्ड तक में पानी नजर आ रहा है. पानी भरने से मरीज और उनके तीमा...

सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक घायल

चित्र
आमस : शनिवार को आमस थाना क्षेत्र के साँव मोड़ के समीप हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार  छोटकी साँव के रहने वाले मृतक राजू कुमार (17) पिता मनोज रविदास के के चाचा की  तिलक थी जिसमे सभी लोग आए हुए थे । राजू कुमार अपने मौसा व जोगेंद्र (22) पिता स्व: चंद्रदेव रविदास के साथ चंडीस्थान बाजार से सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे इसी  में सड़क पार होने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिसमें राजू व उसके मौसे की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जोगेंद्र की हालत सीरियस बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है व दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यहां गांव में मातम पसर गया तो वही घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।