दो दिन की बारिश मे अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज मे घुसा पानी
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjm9g_g_T-UXN5pHyLGWLWlbGHWZSIWtD-4u3cxuL5uuTxivT8DNA7X8zI0mJxAsCSYd_t7s4m4Td52vwIyrtv6CcX4J17PXaY9CYLoPBYZ5O1bXeaBZiKMNyTrZ8NaVslI5zMHpq1piVL3/w510-h224/download+%25287%2529.jpg)
मेडिकल के एक वार्ड मे घुसा पानी गया. बिहार में चक्रवाती तूफान ( Cyclonic storm ) का असर दिखाई देने लगा है. यहां भारी बारिश होने के कारण गया ( Gaya ) जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज ( Anugrah Narayan Magadh Medical College ) के अंदर पानी भर गया. यहां का ईएनटी वार्ड बारिश के पानी से तर हो गया. यह वार्ड म्यूकोर्मिकोसिस के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड तैयार किया गया था. सफाई कर्मचारियों के पर्यवेक्षक का कहना है कि पानी को बाहर निकालकर सफाई कार्य तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही कई नदियों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ गया है. बिहार में चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव के चलते लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. शहरों की सडक़ें भी पानी से लबालब हो गई हैं. जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के ईएनटी वार्ड के अंदर बारिश का पानी घुस जाने से मेडिकल व्यवस्था प्रभावित हो गई. वार्ड के गलियारों में पानी भर चुका है. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ऑर्थो के ओपीडी वार्ड तक में पानी नजर आ रहा है. पानी भरने से मरीज और उनके तीमा...