कल से बिहार में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन जानें किन किन रूटों में होगी परिचालन।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिहार में
पूर्वी चंपारण जिले के बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के लिए
शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलाएगा।


ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को
बताया कि बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के लिए 02 अक्टूबर को
स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन
04 अक्टूबर को दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी के लिए खुलेगी।
एक ट्रिप चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी।
कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05219 बापूधाम मोतिहारी-
दिल्ली स्पेशल 02 अक्टूबर को बापूधाम मोतिहारी से 21.10 बजे
खुलेगी तथा अगले दिन 03 अक्टूबर को 18.15 बजे दिल्ली
पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05220 दिल्ली-बापूधाम
मोतिहारी स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर को दिल्ली से 23.45 बजे
खुलेगी तथा अगले दिन 05 अक्टूबर को 20.00 बजे बापूधाम
मोतिहारी पहुंचेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में
यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा,
कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, सीतापुर, चंदौसी,
मुरादाबाद, हापुर, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन
का कोच संयोजन, ठहराव एवं समय-सारणी पूर्व में चलने वाली
गाड़ी संख्या 14009-14010 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली एक्सप्रेस
के समान होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम